Tata Punch: दिग्गज कार निर्माता कंपनी Tata का जलवा मार्केट में बना हुआ हैं, कंपनी की 5 सीटर कार Tata Punch ने बिक्री के मामले में फिर से अपना नाम सबसे ऊपर लिख लिया हैं। कार में मिलने वाला बढ़िया माइलेज इंजन पावर और इंटीरियर के कारण ही ग्राहकों द्वारा इसे बहुत पसंद किया जा रहा हैं।
एकदम मस्त इंटीरियर
Tata Punch के इंटीरियर फीचर्स की बात करे तो इसमें अपको मिल जाती हैं एक 7-इंच की टचस्क्रीन सिस्टम जो की इंफोटेनमेंट का काम करता हैं। कार में अपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिल जाता हैं, कार में सुविधा के लिए ऑटोमेटिक AC, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज कंट्रोल भी मिल जाता हैं। Punch ko सेफ्टी में NCAP से 5 स्टार रेटिंग मिली है।
इंजन पावरट्रेन
Tata Punch में पावरट्रेन के लिए अपको एक 1.2 लीटर का Revotron इंजन मिलता है जो की कार को 6000 rpm पर 86 PS की पावर और 3300 rpm पर 113 Nm का पीक टॉर्क बनाकर देता है। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसके अपको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिल जाते हैं। कार में अपको 5-स्पीड AMT का ऑप्शन भी मिलता है।
27 km का तगड़ा माइलेज
Tata Punch में मिलने वाले बेहतरीन माइलेज की बात करे लें तो इसमें अपको मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में 19 किलोमीटर प्रति लीटर वही CNG वेरिएंट में अपको 27 km/kg का बेहतरीन माइलेज मिल जाता हैं।
कीमतें
भारतीय बाजार में Tata Punch की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपए से रहती है जबकि टॉप वेरिएंट में यह कीमत 10.20 लाख रुपए तक जाती हैं। मार्केट में इसका मुकाबला Hyundai Exter, Citroen C3 और Maruti Ignis से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
KTM की दुनिया उजाड़ने आ गईं Ducati की बिंदास बाइक, इतनी है कीमत
हमेशा से नंबर 1 Maruti Wagon R ने फिर गाड़े झंडे, बनी सबसे किफायती कार
बुलट का नया रूप कर देगा Jawa की कीर कीरी, इतनी रहेगी इसकी कीमत
Ertiga का नही मिल रहा कोई तोड़, दना दान हो रही शोरूम से बिक्री
लॉन्च हुआ तगड़े कैमरा के साथ Oppo Reno12 Pro मिलेगी Ai टेक्नोलॉजी