बुलट का नया रूप कर देगा Jawa की कीर कीरी, इतनी रहेगी इसकी कीमत

Mayur
3 Min Read
Royal Enfield Classic 350
WhatsApp Redirect Button

Royal Enfield Classic 350: दिग्गज क्लासिक बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield अब अपनी सबसे पॉपुलर क्लासिक बाइक Royal Enfield Classic 350 को अपडेट करने जा रहे हैं। इसमें अपको बाइक के फिचर्स और डिजाइन में काफी ज्यादा बड़े अपडेट देने को मिलने वाले हैं। इसी के लिए इसकी कीमतों का खुलासा भी हुआ हैं।

5 वेरिएंट में रहेगी उपलब्ध

नई Royal Enfield Classic 350 को अब टोटल 5 वैरिएंट में पेश किया जाना हैं जिनमे अपको – हेरिटेज, हेरिटेज प्रीमियम, सिग्नल्स, डार्क और क्लासिक क्रोम शामिल रहने वाले हैं। बाइक के बेस वैरिएंट में अपको ड्रम ब्रेक सेटअप मिलने वाले हैं वही इसके डार्क में अपको ट्यूबलेस रबर पर अलॉय व्हील्स मिलने वाले हैं। बाइक के बाकी 4 वैरिएंट में अपको अलॉय व्हील्स नही मिलेंगे।

तगड़े फिचर्स और डिजाइन

नई Royal Enfield Classic 350 में अपको ऑल-LED लाइटिंग सेटअप देखने को मिलने वाला हैं जो की काफी ब्राइट रहने वाला हैं, फ्रंट लुक को और अट्रैक्टिव बना देता हैं इसका आकर्षक राउंड एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप रहने वाले हैं।बाइक के फिचर्स की बात कर लें तो इसमें अपको कंसोल पर गियर पोजिशन इंडिकेटर और USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट देखने को मिलने वाला हैं।

वही इंजन पावर

Royal Enfield Classic 350
Royal Enfield Classic 350

Royal Enfield Classic 350 फेसलिफ्ट में मिलने वाले इंजन पावर की बात कर लें तो इसमें अपको एक 349cc का ऑयल-कूल्ड इंजन मिलने वाला हैं जो की बाइक को 6,100 rpm पर 20bhp की मैक्सिमम पावर और 4,000 rpm पर 27Nm का पीक टॉर्क बनाकर देने वाला हैं। थी परफॉर्मेंस देने के लिए इस इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।

लॉन्च और कीमत

भारतीय बाजार में इस नई Royal Enfield Classic 350 facelift को आने वाली 12 अगस्त 2024 को पेश किया जाना हैं, मार्केट में इसकी कीमतें 2 लाख रुपये से शुरू होकर 2.10 लाख रुपये तक हो सकती है।

यह भी पढ़े –

सबका सिस्टम हैंग कर देगी नयी Hero Xtreme 160R 4V, डिजिटल फीचर्स

Renault Triber: इस किफायती SUV की कीमत और फीचर्स जानकर चौंक जाएंगे

Skoda Superb: नए मॉडल ने मचाई धूम, जानिए इसमें क्या है खास

मार्केट में जलवा दिखाने सनरूफ के साथ लांच हो रही Thar Roxx, डिटेल्स आयी सामने

मार्केट में जलवा दिखाने सनरूफ के साथ लांच हो रही Thar Roxx, डिटेल्स आयी सामने

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment