KTM की दुनिया उजाड़ने आ गईं Ducati की बिंदास बाइक, इतनी है कीमत

Mayur
2 Min Read
Ducati Hypermotard 950 SP
WhatsApp Redirect Button

Ducati Hypermotard 950 SP: स्पोर्टी और एग्रेसिव लुक वाली बाइक राइडर की पहली पसंद होती हैं ऐसे में कंपनियां भी ऐसी ही बाइक बनाने की कोशिश करती हैं जो की राइडर लोगो कों पसंद आए। फिलहाल दिग्गज बाइक निर्माता Ducati ने अपनी नई तगड़ी बाइक Hypermotard 950 SP को पेश कर दिया है। बाइक को डिटेल्स आप नीचे देख सकते हैं।

1000cc का बेमिसाल इंजन

बेमिसाल पावर बनाने वाली इस Ducati Hypermotard 950 SP में अपको एक 937cc का लिक्विड-कूल्ड, L-ट्विन इंजन देखने को मिल जाता हैं जो की इस बाइक को 114hp की पावर और 96Nm का टॉर्क बनाकर देने वाला है। बाइक में आकर्षक LED DRL के साथ छोटा LED हेडलैंप भी दिया गया हैं।

बढ़िया फीचर्स का सपोर्ट

Ducati Hypermotard 950 SP
Ducati Hypermotard 950 SP

बाइक में सुविधा के लिए एक TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया हैं जो की बाइक की स्पीड, ट्रीप आदि की जानकारी राइडर को देता हैं। इसी के साथ एक 14.5-लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। Ducati की इस मोटरसाइकिल में अपको 3 राइड मोड, कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और व्हीली कंट्रोल सिस्टम जैसे बढ़िया फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

कीमतें

भारतीय बाजार में Ducati Hypermotard 950 SP की एक्स-शोरूम कीमतों की बात कर लें तो यह 19.05 लाख रुपए से शुरू रहने वाली है। मार्केट में इस नई बाइक का मुकाबला कावासाकी निंजा ZX 10 R, सुजुकी हायाबुसा और कावासाकी Z900RS से देखने को मिलने वाला है।

यह भी पढ़े –

बुलट का नया रूप कर देगा Jawa की कीर कीरी, इतनी रहेगी इसकी कीमत

दमदार प्रोसेसर के साथ आया Lava Blaze X जानिए तगड़े फीचर्स ओर कीमत

गेमिंग के लिए दमदार प्रोसेसर वाला Realme GT 6T शानदार फीचर्स जानिए कीमत

Ertiga का नही मिल रहा कोई तोड़, दना दान हो रही शोरूम से बिक्री

राइडिंग में जबरदस्त परफॉर्मेंस वाली Yamaha MT-15 डिजाइन में किया सबको हैरान

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment