Fronx का जलवा सेगमेंट में बरकरार, इसके लुक ने जीता सबका दिल

Fronx का जलवा सेगमेंट में बरकरार, इसके लुक ने जीता सबका दिल

Maruti FRONX: अगर आप भी कोई बढ़िया सी फीचर लोडेड और तगड़े लुक वाली कार खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Maruti FRONX एक बढ़िया ऑप्शन बन सकती हैं। कार के मॉडर्न डिजाइन और फीचर्स के कारण सेगमेंट में इसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं। आइए इसकी पूरी डिटेल आपको देते हैं।

29 km का तगड़ा माइलेज

Maruti FRONX में अपको दो इंजन ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं जो की पेट्रोल और CNG ट्रिम में उपलब्ध हैं। कार में में मिलने वाले माइलेज की बात करे तो इसमें अपको 20 से 23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता हैं जबकि कार के सीएनजी में अपको 29 km/kg का माइलेज मिलता हैं।

इंटिरियर के तगड़े फीचर्स

Maruti Fronx
Maruti Fronx

Maruti Fronx के इंटिरियर में अपको काफी मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते हैं, इसमें एक वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करने वाली 9 इंच की इंफोटेनमेंट सिस्टम दी गई हैं। सुविधा के लिए इसमें अपको हेड्स-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल देखने को मिलता हैं।

इतनी हैं कीमत

Maruti Fronx में अपको 6 वेरिएंट की देखने को मिल जाते हैं, मार्केट में इसकी शुरुवाती कीमतें 7.50 लाख रुपए से शुरू होकर 13 लाख रुपए तक जाती हैं। मार्केट में इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 3XO, रेनो किगर, निसान मैग्नाइट, मारुति ब्रेज़ा से रहता हैं

यह भी पढ़े –

Punch ने कर डाला सबका पंचनामा, बनी नंबर वन 5 सीटर

हमेशा से नंबर 1 Maruti Wagon R ने फिर गाड़े झंडे, बनी सबसे किफायती कार

बुलट का नया रूप कर देगा Jawa की कीर कीरी, इतनी रहेगी इसकी कीमत

शानदार कैमरा लुक वाला IQOO 12 5G मिलेंगे खास फीचर्स सिर्फ इतने में

Ertiga का नही मिल रहा कोई तोड़, दना दान हो रही शोरूम से बिक्री

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top