Tata Curve ने लांच से पहले ही बजा डाला डंका, ऐसे ऐसे फिचर्स देख शोरूम पर टूट पड़े ग्राहक, जानिए पूरी डिटेल्स

Mayur
3 Min Read
Tata Curvv Ev
WhatsApp Redirect Button

Tata Curvv Ev: देश में ऑटोमोबाइल मार्केट में टाटा ने तहलका मचा रखा हैं, फिलहाल कंपनी की सबसे पहली कूप एसयूवी की लांच अब नजदीक आ चुकी हैं। एसयूवी की लांच से पहले ही इसकी डिटेल्स ने मार्केट में शोर मचा दिया हैं, यह एसयूवी एक दम ही नए और मॉडर्न एडवांस फीचर्स से लेस रहने वाली हैं। इसकी पूरी डिटेल्स हम आपको देने वाले हैं।

600 km तक की जमादार रेंज

Tata Curvv Ev की लांच से पहले एसयूवी की पावरट्रान की जानकारी भी सामने आ चुकी हैं, इसमें अपको 55 kWh का एक बड़ा बैटरी पैक मिलने वाला हैं जो की एक सिंगल मोटर से कनेक्ट रहने वाला हैं, साथ हीं इलेक्ट्रिक एसयूवी में अपको दो बैटरी पैक वेरिएंट का ऑप्शन मिलने वाला हैं।

10 मिनट में 100 km आराम से

देश की इस पहली कूप इलेक्ट्रिक एसयूवी में मिलने वाली ड्राइविंग रेंज को लेकर पता चला हैं की इसमें अपको 600 km तक की रेंज देखने को मिल सकती हैं। वही ये एसयूवी फास्ट डीसी चार्जिंग को भी सपोर्ट करने वाली हैं जिसकी सहायता से आप इस इलेक्ट्रिक कार को सिर्फ 10 मिनट में 100 km चलाने लायक चार्ज कर पाएंगे।

5 स्टार सेफ्टी के साथ

Tata Curvv Ev में अपको 5 स्टार की NCAP सेफ्टी रेटिंग देखने को मिलने वाली हैं जो की इसे एक सगे इलेक्ट्रिक कार बना देता हैं। कार में एडवांस सेफ्टी फीचर्स जैसे की लेवल 2 ADAS सूट, 360 डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं मिलने वाली हैं।

मस्त फिचर्स वाला इंटीरियर

Tata Curvv Ev के इंटीरियर में चले तो इसमें अपको कंफर्ट के लिए लेदर सीट, डोर और अपहोल्स्ट्री मिलने वाली हैं। एसयूवी में अपको काफी एडवांस और मॉडर्न फीचर्स मिलने वाले हैं, इसमें अपको एक 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने wL हैं जो की हर्मन साउंड को सपोर्ट करने वाला है।

प्रीमियम फिचर्स भी

Tata Curvv Ev
Tata Curvv Ev

इस कूप एसयूवी में अपको प्रीमियम फिचर्स जैसे की पैनारोमिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, पैडल शिफ्टर्स, टाइप-C चार्जिंग पोर्ट्स (45W), 6-वे एडजस्टेबल सीट्स मिलने वाले हैं।

इतनी हैं कीमत

भारतीय बाजार में Tata की इस कूप एसयूवी को 8 अगस्त 2024 को लांच किया जाना हैं, कंपनी की तरफ से इसकी ऑफिशियल कीमत तो पता नहीं चली हैं लेकिन इसकी अनुमानित कीमतें 18 लाख रुपया से लेकर 30 लाख रुपए तक हो सकती हैं।

यह भी पढ़े

हाथ पैर धोकर इस SUV के पीछे पड़ जाते हैं ग्राहक, इंटीरियर और सेफ्टी सब में हैं आगे

अब नेताओ के पास नहीं दिखेगी Fortuner, Nissan की इस SUV ने किया लांच का ऐलान, देखिये डिटेल्स

लॉन्च हुई पहली सीएनजी बाइक Bajaj Freedom 125 जानिए कीमत

Hyundai Alcazar मिलेगी आपके बजट में शानदार फीचर्स और दमदार इंजन के साथ

सस्ती कीमत में जबरदस्त फीचर्स वाली Honda City जानिए माइलेज

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment