Nissan X trail: दिग्गज कार निर्माता कंपनी Nissan ने अब अब अपनी नयी धाकड़ SUV Nissan X trail की लांच डेट को जारी कर दिया हैं। यह SUV देश के मार्केट में अब लांच होने को तैयार हैं, कंपनी ने इसकी बुकिंग लाइन भी अब ओपन कर दी हैं। हमने इस SUV दे जुड़ी पूरी डिटेल्स नीचे दे रखी हैं आप आसानी से पड़ सकते हैं।
इस दिन लांच होने वाली हैं SUV
Nissan X trail SUV की अब देश में लांच डेट को पक्का कर दिया गया हैं, इस SUV को 1 अगस्त 2024 को देश में लांच किया जाना हैं। इस लांच के पहले ही कुछ डीलरशिप पर इसकी बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया हैं इससे इस SUV की लांच की ख़ुशी समझ आती हैं। मार्केट में यह SUV प्रीमियम सेगमेंट में काफी तहलका मचाने वाली हैं। आइयें जानते हैं की इस SUV में आपको क्या क्या मिलने वाला हैं।
इंजन पॉवरट्रेन
Nissan X trail SUV में मिलने वाले इंजन पॉवरट्रेन की बात करे तो इसमें आपको एक 1.5-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलने वाला हैं, यह एक हाई पावर इंजन रहने वाला हैं जो की 12V माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप से कनेक्ट रहने वाला है। इस हाई पावर इंजन के साथ इस SUV को 163 PS की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करके देने वाला है। कार में आपको CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलने वाला हैं वही इस SUV में आपको फ्रंट-व्हील-ड्राइव (FWD) सेटअप मिलने वाला है।
इंटीरियर के तगड़े फीचर्स
Nissan X trail के इंटीरियर में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको एक 12.3 इंच का फुल्ली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलने वाला हैं जो की ड्राइवर को सभी जरुरी जानकारी देने वाला हैं। वही इसमें आपको एक दूसरी स्क्रीन और मिलेगी जो की 8 इंच का टचस्क्रीन रहने वाला हैं जो की वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला है। SUV में आपको सुविधा के लिए डुअल-जोन AC, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, पैडल शिफ्टर्स और स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग 2-रो सीटें मिलने वाली हैं।
इतनी हैं कीमतें
भारतीय बाजार में Nissan X trail की 1 अगस्त को लांच किया जाना हैं, वही इसकी कीमतों को लेकर खबरें मिल रही हैं की इसे 40 लाख रूपए की कीमत से पेश किया जा सकता हैं। इसका मुकाबला मार्केट में टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लोस्टर से रहने वाला हैं।
यह भी पढ़े –
लॉन्च हुई पहली सीएनजी बाइक Bajaj Freedom 125 जानिए कीमत
Alto की कीमत में शानदार 7 सीटर कार Maruti Eeco जानिए फीचर्स
बढ़िया माइलेज वाली Honda Dio BS4 जानिए स्मार्ट फीचर्स के साथ कीमत
136Km रेंज शानदार फीचर्स वाली Ampere Nexus मिलेगी आपके बजट में
500 रेंज, लक्जरी फीचर्स वाली Volvo XC40 जानिए कीमत