हैवी लोगो की पहली पसंद हैं Apache की ये हैवी बाइक, तगड़े फीचर्स के साथ हाई हैं पावर

By Adarsh

Published on:

TVS Apache RTR 160

TVS Apache RTR 160: हाई पावर वाली कम्यूटर बाइक को पसंद करने वालो के लिए TVS Apache RTR 160 एक अट्रैक्टिव ऑप्शन बन जाती हैं, इस बाइक का हैवी लुक और हाई पावर इंजन तो ग्राहकों को पसंद आता ही हैं साथ ही इसमें मिलने वाले एडवांस फीचर्स इसे और भी खास बना देते हैं। अगर आपको भी हाई पावर वाली बाइक पसंद हैं तो आपके लिए हम इस बाइक की पूरी डिटेल्स लेकर आये हैं।

160cc की हाई पावर

TVS Apache RTR 160 में मिलने वाले इंजन पावर की बात करे तो इसमें आपके एक 159.7cc का एयर-कूल्ड टू-वॉल्व सिंगल-सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता हैं, यह एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस देने वाला इंजन हैं जो की 3 राइडिंग मोड – स्पोर्ट, अर्बन और रेन को सपोर्ट करता हैं। पॉवरट्रेन की बात करे तो इसमें आपको 16.04PS की मैक्सिमम पावर और 12.7Nm का मैक्स टॉर्क अलग अलग मोड में देखने को मिल जाएगा। बेहतर परफॉरमेंस के लिए इसमें आपको 5-स्पीड गियरबॉक्स मिल जाते है।

50 km का माइलेज

TVS Apache RTR 160 में मिलने वाले माइलेज की बात की बात करे तो इसमें आपको काफी किफायती 50 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल का माइलेज देखने को मिल जाता हैं जो की इस सेगमेंट में काफी बढ़िया हैं। Apache की ये बाइक सिर्फ 15.73 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

डिजिटल फीचर्स के सपोर्ट के साथ

TVS Apache RTR 160
TVS Apache RTR 160

TVS Apache RTR 160 में मिलने वाले फीचर्स पर जड़ डाले तो इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का ऑप्शन भी मिल रहा है जो की राइडर को कॉल और SMS अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और क्रैश अलर्ट जैसी जरुरी जानकरी दिखाता हैं। बाइक का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर वैसे भी बाइक की सभी जरुरी इन्फो जैसे स्पीड, पेट्रोल लेवल, इंजन मेंटेनेंस, ट्रिम मीटर आदि जैसी जानकरी दिखाता हैं। बाइक में आपको TVS की ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी (GTT) भी मिल रही है जो की बाइक को क्लच या थ्रॉटल को कण्ट्रोल किए बिना ट्रैफ़िक में चलने में मददगार है।

इतनी हैं TVS Apache RTR 160 की कीमतें

भारीतय बाजर में TVS Apache RTR 160 की कीमतें 1.20 लाख रूपए से लेकर 1.30 लाख रूपए एक्स शोरूम तक जाती हैं। मार्केट में इस बाइक के आपको 5 वेरिएंट और 5 कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं। इसका मुकाबला बजाज पल्सर N160, हीरो एक्सट्रीम 160R जैसी बाइक से रहता है।

यह भी पढ़े –

ऑफरोडिंग में दमदार, कमाल के फीचर्स वाली Defender जानिए कीमत

Bajaj ने लॉन्च की भारत की पहली सीएनजी बाइक जानिए माइलेज ओर कीमत

7.49 लाख में Mahindra ने नई टेक्नोलॉजी फीचर्स वाली XUV 3XO हुई लॉन्च

हाथ पैर धोकर इस SUV के पीछे पड़ जाते हैं ग्राहक, इंटीरियर और सेफ्टी सब में हैं आगे

नए अवतार में दिखी Honda Hornet 2.0 जानिए शानदार फीचर्स ओर कीमत

WhatsApp Redirect Button

Adarsh

Adarsh Sharma, an automobile expert with 3 years of experience, owner of Nai Update, dedicated to sharing the latest industry trends and valuable insights!

Leave a Comment