Brezza को नानी याद दिलाने के लिए काफी है नई Hyundai Venue, इतनी कीमत में लांच

By Adarsh

Published on:

Hyundai Venue

Hyundai Venue: ऑटोमोबाइल मार्केट में आए दिन कोई न कोई कंपनी अपनी तगड़ी गाड़ियों को पेशकश करती रहती हैं।इसी कड़ी में अब दिग्गज कार कंपनी Hyundai ने भी अपनी फेमस SUV hyundai venue को अपडेट कर दिया हैं और इसका नया वेरिएंट भी पेश कर दिया हैं। कंपनी ने इसमें कई बड़े अपडेट किए हैं जिसके बाद यह और भी ज्यादा बेहतर बन चुकी हैं। इसकी इंटिरियर डिटेल्स और कीमतों के बारे में आप नीचे पढ़ सकते हैं।

इंजन पावर

कंपनी ने अपनी इस नई शानदार SUV का नाम न्यूज़ Hyundai Venue S O Plus वेरिएंट रखा हैं, इसमें अपको 1.2 लीटर का कप्पा (Kappa) पेट्रोल इंजन मिलने वाला है जो की मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ तगड़ी परफॉर्मेंस देने वाला है। यह बेहद ही हाई पावर और किफायती इंजन हैं जो की SUV को 18 किलोमीटर प्रति लीटर तक का भी माइलेज देने में सक्षम बना देता हैं।

इंटिरियर के मस्त फिचर्स

वही बात करे इसमें नए वैरिएंट में मिले वाले बढ़िया फिचर्स की तो इसमें अपको एक स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ देखने को।मिल रहा हैं। फ्रंट से दिखने वाले आकर्षक LED DRLs, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप काफी ब्राइट हैं। कार के अंदर अपको वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले का सपोर्ट देखने को मिलेगा जो की आप एक 8-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम का यूज कर देख सकते है।

सेफ्टी में भी बढ़िया

Hyundai Venue
Hyundai Venue

Venue का ये नया वेरिएंट काफी सेफ्टी के मामले में भी काफी बढ़िया रहने वाला है, इसमें अपको 6 एयरबैग की स्टैंडर्ड सेफ्टी के साथ ही TPMS हाईलाइन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC), ऑटोमैटिक हैडलैंप्स और रियर कैमरा जैसे कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स मिलने वाले हैं।

इतनी है इसकी कीमत

भारतीय बाजार में कंपनी ने इस नए वैरिएंट को कीमतें 10 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली से रखी हैं, मार्केट में इसका मुकलबा मारुति ब्रेजा, किआ सोनेट और टाटा नेक्सन जैसी सब कॉम्पैक्ट SUV से रहता हैं।

यह भी पढ़े

Hyundai Tucson: इसकी लग्जरी फीचर्स जानकर होश उड़ जाएंगे

Renault Triber: इस किफायती SUV की कीमत और फीचर्स जानकर चौंक जाएंगे

सबके पापा लगते है Mahindra XUV700, मस्त है इंटीरियर के फीचर्स

Ather Rizta: शानदार रेंज और दमदार परफॉर्मेंस, जानिए क्या है खास

मार्केट में जलवा दिखाने सनरूफ के साथ लांच हो रही Thar Roxx, डिटेल्स आयी सामने

WhatsApp Redirect Button

Adarsh

Adarsh Sharma, an automobile expert with 3 years of experience, owner of Nai Update, dedicated to sharing the latest industry trends and valuable insights!

Leave a Comment