Mahindra Thar Roxx: कार बनाने वाली कंपनी Mahindra ने अपनी ऑफ रोड SUV Mahindra Thar का अब 5 डोर वेरिएंट देश में लांच करने का पूरा प्लान तैयार कर लिया है। कंपनी ने अपनी इस नयी 5 डोर ऑफ रोड SUV का नाम Mahindra Thar Roxx रखा है जिसे अब देश में पेश किया जाना है, यह पिछली वाली SUV के मुकाबले ज्यादा पॉवरफुल और फीचर्स से भरपूर रहने वाली है। SUV की काफी जानकारी अब सामने आ चुकी जो की आप नीचे पढ़ पाएगे।
सेफ्टी में रहेगी तगड़ी
Mahindra Thar Roxx में सेफ्टी को काफी ध्यान में रखा गया है जिसके बाद इसमें अब आपको एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) देखने को मिलने वाला है जो की ड्राइवर और पेसेंजर की सेफ्टी का पूरा ख्याल रखने वाला है। साथ खबरें आ रही है की SUV में अब आपको पक्के ने पैनारोमिक सनरूफ मिलने वाला है जो की दिखने में काफी आकर्षक रहने वाला है।
इंटीरियर के तगड़े है फीचर्स
Mahindra Thar Roxx के इंटीरियर फीचर्स की जानकारी मिली है की इसमें आपको डुअल-स्क्रीन सेटअप मिलने वला अहा जिसमे एक 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम रहने वाला है जो की कार में कई मनोरंजन के फीचर्स और एडवांस कनेक्टिविटी जैसे सुविधाएं देने में सक्षम रहने वाला है। वही इसमें दूसरा स्क्रीन भी रहेगा जो की एक 10.25-इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर रहेगा जो की ड्राइवर डिस्प्ले का काम करागा और ड्राइवर के लिए मददगार साबित होने वाला है।
इंजन पावर
Mahindra Thar Roxx में मिलने वाले पॉवरट्रेन की बात करे लें तो इसमें 2.2-लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन देखने को मिलने वाला है साथ ही SUV में दूसरा इंजन ऑप्शन आपको 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन का भी मिलने वाला है। दोनों ही इंजन काफी हाई पावर बनाने वाले है और बता दें की यह 4X4 ड्राइव को सपोर्ट करने वाले है जिससे की गाड़ी को चलाने पर आपको पावर का एहसास तो होगा ही।
इतनी होगी कीमत
Mahindra Thar Roxx को कंपनी द्वारा 15 अगस्त मौके मौके पर देश में पेश किया जाना है वही कंपनी ने इसकी कीमतों को लेकर कोई बड़ा खुलासा नहीं किया है लेकिन है इसकी अनुमानित कीमतें 12 लाख रूपए एक्स शोरूम से शुरू होकर 18 लाख रूपय टॉप वेरिएंट के लिए जाने वाली है।
यह भी पढ़े –
Hero Xtreme 160R: शानदार फीचर्स और ऑफर्स के साथ नई बाइक लॉन्च
Maruti Suzuki Celerio: शानदार ऑफर्स और फीचर्स के साथ नई कार लॉन्च
बजट की मजबूती है Toyota Taisor, बढ़िया इंटीरियर और 30 km का माइलेज
140km की रेंज, शानदार लुक वाली Avera Retrosa जानिए कीमत
मार्केट में धमाल मचा रही Hyundai Palisade 7 सीटर कार मिलेंगे शानदार फीचर्स