Hero Xtreme 160R 4V: भारत के टू व्हीलर मार्केट में जिस बाइक कंपनी को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है वो है Hero, इस कंपनी की बाइक आपको हर जगह मिल जाएगी। इसी कड़ी में कमपनी ने ग्राहकों का दिल जीतते हुआ अब अपनी फेमस बाइक Hero Xtreme 160R 4V को अपडेट कर लिया है सेगमेंट में इसे तहलका मचाने के लिए छोड़ दिया है। बाइक में काफी बड़े बदलाव देखने को मिल रहे है जिससे यह और भी बेहतरीन बन गयी है। चलिए बाइक की पूरी डिटेल्स देखते है।
इंजन पावर में बदलाव
नयी Hero Xtreme 160R 4V में आपको पिछली बाइक के मुकाबले एक अपडेट और बेहतर परफॉरमेंस वाला इंजन देखने को मिलेगा। कंपनी का कहना की इसे उन्होंने नए और किफायती तरीके से अपग्रेड किया है। बाइक में आपको 163.2cc का एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन देखने को मिलने वाला है जो की एकदम ही कंटाप रहने वाला है। इससे बाइक को 8500rpm पर 16.9PS की मैक्सिमम पावर और 6500rpm पर 14.6Nm का धांसू टॉर्क देखने को मिल जाएगा। बाइक की परफॉरमेंस को बनाये रखता है इसमें लगे 5-स्पीड गियरबॉक्स जो की एकदम ही तगड़ी स्पीड देते है।
25 से ज्यादा बढ़िया फीचर
Hero Xtreme 160R 4V में अपग्रेड के बाद यह आपको फुल ऑल-LED लाइटिंग सेटअप मिलेगा जो की काफी ब्राइट और अट्रैक्टिव रहने वाला है। बाइक में सुविधा के लिए ब्लूटूथ एयपोर्ट के साथ वाला स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जाएगा जो की बाइक को 25 से भी ज़्यादा फ़ीचर का सपोर्ट करने में सक्षम बनाने वाला है।
इतने सारे बढ़िया फीचर्स
Hero Xtreme 160R 4V में आपको कॉल और टेक्स्ट अलर्ट SMS की जानकारी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसी एडवांस सुविधाएं तो मिलेगी ही साथ ही इसमें ट्रिप डिटेल्स, डैमेज अलर्ट और इग्निशन अलर्ट, ओवर-स्पीड, थीफ अलर्ट, बैटरी अलर्ट और रिमोट इमोबिलाइज़ेशन जैसी कई सेफ्टी वाले बढ़िया फीचर्स देखने मिलने वाले है। बाइक का ये कंसोल आम जानकरी जैसी स्पीड, ओडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल लेवल, गियर पोजिशन और टाइम भी दिखाता है।
इतनी है बाइक की कीमत
भारतीय बाजार में इस नयी Hero Xtreme 160R 4V को 1,38,500 रुपयों की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमतों से लाया गया है, कंपनी ने इसके डिज़ाइन में भी बदलाव किये है और अब इसे और भी अट्रैक्टिव बनाने की कोशिश की गयी है। बाइक में आपको 3 रंग विकल्प – केवलर ब्राउन (नया), नियॉन शूटिंग स्टार और स्टील्थ ब्लैक देखने को मिलने वाले है।
यह भी पढ़े –
Skoda Superb: नए मॉडल ने मचाई धूम, जानिए इसमें क्या है खास
Ather Rizta: शानदार रेंज और दमदार परफॉर्मेंस, जानिए क्या है खास
Yamaha Aerox 155: नए मॉडल ने मचाई धूम, जानिए इसमें क्या है खास
Tata Curvv EV की कीमत और फीचर्स ने मार्केट में मचाया तहलका
Ola S1 Pro: शानदार रेंज और फीचर्स के साथ नई स्कूटर लॉन्च