मात्र 1,850 रूपये की क़िस्त पर इस नववर्ष पर घर लाये, Yamaha MT-15 V2 एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ

by Yash
Yamaha MT-15 V2
WhatsApp Redirect Button

दोस्तों आज के समय में हमारे देश के ज्यादातर युवा स्पोर्ट्स गाड़िया को ज्यादा पसंद करने लगे हैं। अगर आप भी साल के अंत तक अपने लिए एक दमदार स्पोर्ट्स गाड़िया खरीदना चाहते हैं तो हिन्दुस्तानी बाजार में सबसे ज्यादा Famous स्पोर्ट्स गाड़िया में से एक Yamaha MT-15 V2 स्पोर्ट्स गाड़िया आपके लिए बेहतर Option साबित होगी। खास बात यह है कि कम Price के अलावा आप इसे Finance Plan पर भी आसानी से अपना बना सकते हैं तो आइए जानते हैं इसकी Price और खूबी के बारे में।

Yamaha MT-15 V2 के खूबीया 

सबसे पहले दोस्तों अगर हम खूबी की बात करें तो आपको बता दें कि कंपनी द्वारा Advance खूबी के तौर पर इसमें हमें Digital स्पीडोमीटर, Digital इंस्ट्रूमेंट कलेक्टर, Digital ओडोमीटर, ट्रिप मी, एलईडी हेडलाइट, एलईडी इंडिकेटर, फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, एलॉय व्हील्स के साथ-साथ इसमें USB चार्जिंग पोर्ट जैसे खूबी देखने को मिलते हैं।

Yamaha MT-15 V2 का प्रदर्शन

अगर Performance की बात करें तो हम सभी जानते हैं कि कंपनी की तरफ से आने वाली इस स्पोर्ट्स गाड़िया में 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड गोल्ड Engine इस्तेमाल किया गया है। इस दमदार Engine के साथ हमें गाड़िया में काफी दमदार Performance देखने को मिलता है, इसके अलावा गाड़िया में हमें 65 किलोमीटर प्रति लीटर तक की दमदार Mileage भी देखने को मिलती है।

Yamaha MT-15 V2
Yamaha MT-15 V2

Yamaha MT-15 V2 पर EMI Plan

दोस्तों अगर इस गाड़िया की Price और Finance Plan की बात करें तो यह मार्केट में 1.67 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-Showroom Price पर Available है। अगर आप इसे Finance Plan पर खरीदना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी Showroom में जाकर अपना मनचाहा Finance Plan चुन सकते हैं। और इसे आप 1,850 रुपये की न्यूनतम मासिक EMI पर अपना बना सकते हैं। अगर आपके पास बजट की कमी है तो यह आपके लिए एक अच्छा Option हो सकता है।

यह भी पढ़े>

एकदम ही बवाल है नयी Renault Duster, तगड़े फीचर्स से इतनी कीमत पर लांच

बजट की मजबूती है Toyota Taisor, बढ़िया इंटीरियर और 30 km का माइलेज

Fortuner की सत्ता पलटने आ रही है MG की बड़ा बूम SUV, ऐसे ऐसे अतरंगी फीचर्स

Skoda कर देगा SUV सेगमेंट में सबका बंटाधार, लांच होगी टकाटक SUV

WhatsApp Redirect Button

Leave a Comment