Jawa की दुकान पलटने आ गयी Classic 350 Bobber, इंजन की आवाज़ सुन मदहोश हो जाएगे लड़के

By Mayur

Published on:

Royal Enfield Classic 350 Bobber
WhatsApp Redirect Button

Royal Enfield Classic 350 Bobber: भारतीय टू व्हीलर मार्केट में बहुत ही जल्द दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield बहुत ही जल्द अपनी सबसे ज्यादा बिक्री की जाने वाली क्लासिक बाइक Classic 350 का Bobber वेरिएंट लांच करने वाली हैं। इस धाकड़ वेरिएंट में आपको बॉबर-स्टाइल मिलने वाला हैं जो क्लासिक 350 पर आधारित होगा।

बाइक का अलग अंदाज

Royal Enfield Classic 350 Bobber का अंदाज एकदम ही अलग साबित होगा और यह मार्केट में सभी को कड़ी टक्कर देने वाली हैं। इस Bobber स्टाइल बाइक में आपको लंबा एप-हैंगर स्टाइल हैंडलबार, सिंगल-पीस सैडल और एकदम ही यूनिक स्टाइल वाले व्हाइट-वॉल टायर भी होंगे। बाइक का वजन लगभग 200 kg रहने वाला हैं जबकि इसमें आपको 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा।

हाई पावर वाला इंजन

Royal Enfield Classic 350 Bobber में मिलने वाले धाकड़ इंजन पर एकबार जड़ डाले तो इसमें आपको 349cc का हाई पावर एयर/ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर मोटर वाला इंजन मिलेगा जो की 6,100rpm पर 20.2bhp की मैक्सिमम पावर और 4,500rpm पर 27Nm का पीक टॉर्क बनाने वाला हैं, बाइक में आपको 5-स्पीड ट्रांसमिशन मिलने वाला हैं जो की इसके परफॉर्मन्स को बढ़ाने का काम करेगा।

बाइक में सेफ्टी

Royal Enfield Classic 350 Bobber
Royal Enfield Classic 350 Bobber

Royal Enfield Classic 350 Bobber में आपको कम्फर्ट की बात करे तो इसमें आपको सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर व्हील में ट्विन शॉक्स अब्सॉरबर मिलने वाले हैं। बाइक में ओल्ड स्टाइल क्लासिक 350 की तरह ही स्पोक व्हील्स मिलेंगे। बाइक में सेफ्टी और ब्रेकिंग के लिए दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक मिलने वाले हैं जो की डुअल-चैनल ABS स्टैण्डर्ड के साथ आएंगे।

इतनी होगी कीमत

भारतीय बाजार में इस शानदार Royal Enfield Classic 350 Bobber की लांच की बात करे तो इसे अक्टूबर 2024 के आसपास फेस्टिवल सीजन में लांच करने की तयारी की जा रही हैं। कीमतों की बात कर लें तो अभी इसकी अनुमानित कीमतें 2 लाख रूपए से लेकर 2.10 लाख रूपए तक बातायी जा रही है। लांच के बाद इसका मुकाबला सीधे जावा पेराक और जावा 42 बॉबर से रहने वाला हैं।

यह भी पढ़े –

पेश है लाजवाब फीचर्स के साथ Yamaha MT 15 पॉवर फुल इंजन कीमत होगी इतनी

फाडू रेंज के साथ टाटा पंच को टक्कर देने आया New Hyundai Inster EV देखे पूरी डिटेल्स

Bajaj Freedom CNG फाडू माइलेज के साथ हुई लांच देखे पूरी डिटेल्स

TATA Sumo जल्द ही दिखेगी नये अवतार में, स्मार्ट फीचर्स के साथ होगी लांच

कम कीमत में फाडू रेंज के साथ तहलका मचाने आ रही है Tata Nano EV देखे डिटेल्स

WhatsApp Redirect Button

Mayur

Leave a Comment