बजट की मजबूती है Toyota Taisor, बढ़िया इंटीरियर और 30 km का माइलेज

बजट की मजबूती है Toyota Taisor, बढ़िया इंटीरियर और 30 km का माइलेज

Toyota Taisor: कार खरीदने वालो के लिए लिए Toyota एक बेहतरीन ब्रांड में से एक है जो की ग्राहकों के लिए हर सेगमेंट में गाड़ियों की पेश काश करता है। कंपनी की तरफ से बजट सेगेमेंट में Toyota Taisor सब कॉम्पैक्ट SUV को भी पेश किया गया है जो की काफी किफायती भी है और बढ़िया कीमतों में बेहतरीन फीचर्स ऑफर कर रहे है।

3 इंजन ऑप्शन

Toyota Taisor में आपको तीन ट्रिम में इंजन ऑप्शन मिल जाते है जिसमे एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है दूसरा 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है और तीसरा 1.2-लीटर पेट्रोल-सीएनजी का ऑप्शन मिल जाता है। तीनो ही इंजन विकल्प में आपको काफी हाई पावर देखने को मिलने वाली है जो की मैन्युअल या आटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध है।

30 km का माइलेज

Toyota Taisor में मिलने वाले माइलेज की बात करे तो इसमें आपको पेट्रोल पर मैन्युअल या AMT ने 20 किलोमीटर प्रति लीटर तो वही कार के CNG ट्रिम में आपको 30 किलोमीटर प्रति किलो CNG का माइलेज देखने को मिल जाता है जो की काफी ज्यादा किफायती है। Toyota Taisor में आपको 5 पांच सिंगल टोन कलर ऑप्शन मिल जाते है जिसमे – कैफे व्हाइट, एनटाइसिंग सिल्वर, स्पोर्टिन रेड, गेमिंग ग्रे, ल्यूसेंट ऑरेंज शामिल है जबकि तीन डुअल-टोन कलर ऑप्शन भी दिए गए है – स्पोर्टिन रेड, एनटाइसिंग सिल्वर, कैफे व्हाइट मिलते है।

इंटीरियर में मस्त फीचर्स

Toyota Taisor
Toyota Taisor

Toyota Taisor के इंटीरियर फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको LED आटोमेटिक हेडलैंप मिल जाते है, कार में एक 9 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है जो की वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है। जबकि सुविधा के लिए इसमें आपको आटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, रियर AC वेंट, ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियरव्यू मिरर और टॉप वेरिएंट में 360-डिग्री कैमरा जैसी खुब फीचर्स मिलते हैं।

सेफ्टी में भी मस्त

Toyota Taisor किफायती कीमतों पर बढ़िया इंजन और माइलेज, फीचर्स तो देती है साथ ही यह बहुत सेफ भी है, कंपनी ने इसमें 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल होल्ड असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे कई सेफ्टी फीचर्स मिल जाते है।

यह भी पढ़े

सस्ती कीमत में बढ़िया फीचर्स वाली Maruti Celerio मिलेगा बढ़िया माइलेज

बढ़िया इंटीरियर के साथ Volvo XC90 मिलेंगे शानदार फीचर्स जानिए कीमत

दमदार इंजन, शानदार फीचर्स वाली Hyundai Alcazar मिलेगी सिर्फ इतने में

Fortuner की सत्ता पलटने आ रही है MG की बड़ा बूम SUV, ऐसे ऐसे अतरंगी फीचर्स

Skoda कर देगा SUV सेगमेंट में सबका बंटाधार, लांच होगी टकाटक SUV

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top