Skoda कर देगा SUV सेगमेंट में सबका बंटाधार, लांच होगी टकाटक SUV

By Mayur

Published on:

Skoda SUV

Skoda SUV: दुनियाभर के बाजार में तगड़ी गाड़ियों के निर्माण के लिए मशहूर कंपनी Skoda अब देश में एक और नयी तगड़ी SUV को पेश करने वाली है। कंपनी ने इसके टीज़र के साथ ही इसकी डिटेल्स को साँझा किया है। मार्केट में इसके लांच को लेकर बहुत शोर मचा हुआ है, सेगमेंट में पेश होने के बाद इसका मार्केट में कई और सब कॉम्पैक्ट suv के साथ मुकाबला देखने को मिल सकता है। चलिए जानते है इसके पूरी फीचर्स।

अट्रैक्टिव डिज़ाइन

Skoda की ये नयी SUV सब-4 मीटर एसयूवी रहने वाली है जो की MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर डेवेलोप की जाएगी। इसमें आपको फ्रंट फेशिया में एक ग्रिल, हेडलैंप और फॉग लैंप हाउसिंग देखने को मिलने वाली है। SUV में एकदम ही स्पोर्टी एलॉय व्हील और लंबा प्रोफाइल देखने को मिलने वाला है जो की इसे और आकर्षक बना देता है। कार के टीज़र को देखे तो इसमें आपको स्लीक लाइटिंग एलिमेंट्स और शार्प बॉडी पैनलिंग के साथ एथलेटिक बिल्ड देखने को मिल रहा है।

इंजन पॉवरट्रेन

Skoda SUV के पॉवरट्रेन की बात करे तो इसमें आपको एक 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलने वाला है जो की 115bhp की मैक्सिमम पावर बनाने वाला है। तगड़ी परफॉरमेंस के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रासंमिशन ऑप्शन में पेश किया जाना है। माइलेज को लेकर अभी तक कोई ऑफिसियल जानकरी नहीं मिल पाई है लेकिन अनुमानित तौर पर इसमें 15-20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलने वाला है।

इंटीरियर के तगड़े फीचर्स

Skoda SUV
Skoda SUV

Skoda SUV के इंटीरियर में चलेंगे तो इसमें आपको एक बड़ी टचस्क्रीन मिलने वाली है जो की इंफोटाइनेमण्ट के लिए रहेगी। साथ ही इसमें एक और 8-इंच का इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले भी रहने वाला है। कार में आपको वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले का सपोर्ट मिलेगा साथ ही सुविधा के लिए इसमें आपको वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई यूज़ फुल मिलने वाले हैं।

इतनी हो सकती है कीमत

भारीतय बाजार में कंपनी इसे आने वाली महीनो में पेश करेगी, बहुत अनुमान है की इसे 15 लाख रूपए तक की एक्स शोरूम कीमत में पेश किया जा सकता है। मार्केट में इसका मुकाबला Tata Nexon, Maruti Suzuki Brezza, Kia Sonet, Hyundai Venue और Mahindra XUV 3XO जैसी कारों से होगा।

यह भी पढ़े –

Tata की सस्ती कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV जानिए फीचर्स

गरीबों के लिए बढ़िया रेंज ओर झकास फीचर्स वाली Kinetic E-Luna

450km रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार Tata Curvv EV होगी लॉन्च मिलेगी सिर्फ इतने में

दमदार इंजन के साथ Maruti Swift लाजवाब फीचर्स के साथ मिलेगी इतने में

Tata Curve ने लांच से पहले ही बजा डाला डंका, ऐसे ऐसे फिचर्स देख शोरूम पर टूट पड़े ग्राहक, जानिए पूरी डिटेल्स

WhatsApp Redirect Button

Mayur

Leave a Comment