450km रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार Tata Cruvv EV होगी लॉन्च मिलेगी सिर्फ इतने में
Tata Curvv की डिजाइन काफी यूनिक है. इसका बॉडी टाइप स्पोर्टी कूपे स्टाइल है
Tata Curvv एक प्रोडक्शन रेडी डिजाइन है ये टाटा की पहली सीधे इलेक्ट्रिक व्हीकल के तौर पर मार्केट में लॉन्च होगी
इसके फ्रंट में पतले और स्टाइलिश एलईडी बार और डीआरएल देखने को मिलेंगे। कर्व ईवी में स्प्लिट एलईडी हेडलैंप बंपर में प्लेस होंगे
इसमें पैनोरमिक सनरूफ, इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो से लैस टू-स्पोक फ्लैट बॉटम मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील मिलेंगी
Tata Cruvv EV की रेंज 400 से 550 किलोमीटर तक हो सकती है
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है टाटा मोटर्स कर्व ईवी को फीचर लोडेड रखा जाएगा।
Tata Cruvv EV की संभावित शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये हो सकती है
लॉन्च हुई Tata Altroz Racer जानिए लाजवाब फीचर्स ओर कीमत
Learn more