MG Gloster Facelift: चाइनीज कार बनाने वाली कंपनी MG ने हर सेगमेंट में अपनी गाड़ियों को लांच कर रखा है, इनकी तरफ से आपको छोटी सी कार से लेकर बड़ी SUV तक में गाड़ियों की रेंज मिल जाएगी। ऐसी ही एक दमदार बड़ी SUV है MG Gloster जिसको कंपनी अब अपडेट करने जा रही है और इसका नया फेसलिफ्ट वेरिएंट मार्केट में लेन वाली है। नयी SUV की काफी जानकरी अब सामने आ चुकी है जिसकी डिटेल्स हम आपको देने वाले है।
इंटीरियर होगा एकदम झक्कास
MG Gloster Facelift के इंटीरियर में चलेंगे तो यहाँ आपको एक बड़ी 12.3 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाली है जो की कई फीचर्स से लेस रहने वाली है जिससे पैसेंजर का मनोरंजन होता रहेगा। साथ ही इसमें आपको एक और डिजिटल TFT यूनिट भी मिलने वाली है जो की ड्राइवर डिस्प्ले का काम करेगा। नयी SUV में आपको ऑल-ब्लैक लेआउट मिल सकता है जो की ग्राहकों को पसंद आने वाला है। SUV में आपको पैनारोमिक सनरूफ के साथ ही आटोमेटिक AC भी मिलने वाला है।
आकर्षक डिज़ाइन एलिमेंट
MG Gloster Facelift के फ्रंट लुक को और भी बढ़ाते हुए इसमें आपको फ्रंट ग्रिल सहित बाहर ज्यादा क्रोम बिट्स मिलने की संभावना है। SUV में आकर्षक डेटाइम रनिंग लैंप के साथ ही स्प्लिट-LED हेडलैंप भी मिलने वाले है। SUV में नए अलॉय व्हील और नए टेल-लैंप होंगे जो टेलगेट से जुड़े होंगे। नयी SUV को कंपनी ने काफी बड़े बदलाव कर अपडेट किया है और अब यह ग्राहकों के दिलो पर राज करने वाली है।
इंजन पॉवरट्रेन
MG Gloster Facelift में इंजन पॉवरट्रेन की बात कर तो इसमें आपको 2.0-लीटर डीजल इंजन ही मिलने वाला है जो की काफी ज्यादा हाई पावर बनाने वाला है। MG की SUV जो फ़िलहाल मार्केट में मौजूद है वह हर महीने हजारो यूनिट की बिक्री हासिल कर ही है उम्मीद है की कंपनी की इस इस फेसलिफ्ट SUV को भी ग्राहक उतना ही पसंद करेंगे।
लांच और कीमत
MG Gloster Facelift की लॉन्चिंग को लेकर अभी कंपनी की तरफ से कोइ जानकरी नहीं मिली है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है की कम्पनी इसे 2024 के अंत के पहले ही लांच कर देगी। SUV को 25 लाख रूपए की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत से पेश किया जा सकता है।
यह भी पढ़े –
Skoda कर देगा SUV सेगमेंट में सबका बंटाधार, लांच होगी टकाटक SUV
Kia Carens Facelift धासू लुक वाली और बढ़िया फीचर्स में इतने में
Kia Carens Facelift धासू लुक वाली और बढ़िया फीचर्स में इतने में
Kia जल्द लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक कार, मिलेगा बढ़िया रेंज ओर झक्कास फीचर्स