गरीबों के लिए बढ़िया रेंज ओर झकास फीचर्स वाली Kinetic E-Luna

Kinetic E-Luna में फ्रंट में एलईडी लाइट्स के बजाय हेलोजन लाइटिंग देखने को मिल सकती है

 Kinetic E-Luna में कनेक्टिविटी फीचर्स और डिजिटल स्पीडोमीटर देखने को मिल सकता है

 Kinetic E-Luna पांच कलर मलबरी रेड, ओशियन ब्लू, पर्ल यलो, स्पार्कलिंग ग्रीन और नाइट स्टार ब्लैक कलर में अवेलेबल है

इसमें 2 kWh की लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है, इसमें 2 Watt की मोटर दी गई है

Kinetic E-Luna सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 110 km तक होगी, वहीं, इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा है।

इस इलेक्ट्रिक मोपेड को 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसमें USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है

Kinetic E-Luna की शुरुआती कीमत 69,990 रुपए एक्स शोरूम है

स्टाइलिश लुक वाली Suzuki Burgman बढ़िया माइलेज के साथ हुई लॉन्च