नए एडिशन में आई Hero Passion Pro मिलेंगे शानदार फीचर्स सिर्फ इतने में
Hero Passion Pro में रिवाइज्ड हेडलैम्प, नया H-पैटर्न टेललैम्प और ब्लैक अलॉय वील्ज दिए गए हैं
Hero Passion Pro चार कलर विकल्प स्पोर्ट्स रेड, टेक्नो ब्लू, मून येलो और ग्लेज ब्लैक में उपलब्ध है
Hero Passion Pro में कंपनी ने नए डायमंड टाइप फ्रेम का इस्तेमाल किया है और इसके सस्पेंशन ट्रैवल को भी कंपनी ने बढ़ाया है
Hero Passion Pro में कंपनी ने नया 110cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है
यह इंजन 7,500 rpm पर 9.02 bhp की पावर और 5,000 rpm पर 9.79 Nm का टॉर्क जनरेट करता है
इसमें स्टैंडर्ड इंजन आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम भी दिया है जिसे i3S कहते हैं। इस टेक्नोलॉजी के जरिए रेड लाइट पर इंजन बंद हो जाता है
Hero Passion Pro की कीमत 64,990 रुपये एक्स शोरूम है
Bajaj ने लॉन्च की भारत की पहली सीएनजी बाइक जानिए माइलेज ओर कीमत
Learn more