TATA Sumo जल्द ही दिखेगी नये अवतार में, स्मार्ट फीचर्स के साथ होगी लांच

By Admin Kumar

Published on:

Tata Sumo
WhatsApp Redirect Button

2025 Tata Sumo: Tata मोटर्स हिन्दुस्तानी मार्केट में दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी के तौर पर जानी जाती है। इसके साथ ही Tata की गाड़ियां हिन्दुस्तानी मार्केट में बेहद सुरक्षित होने के साथ-साथ फीचर से भरपूर और बेहतरीन माइलेज देने वाली होती हैं।

पुराने समय में Tata की कई ऐसी गाड़ियां रही हैं, जिनकी डिमांड आज भी हिन्दुस्तानी मार्केट में काफी ज्यादा है और इन्हीं में से एक नाम है Tata सूमो। Tata Sumo कभी हिन्दुस्तानी मार्केट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एसयूवी में से एक थी और इसकी डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है।

इसकी लोकप्रियता का फायदा उठाते हुए Tata मोटर्स एक बार फिर Tata Sumo 2025 को पेश करने की तैयारी कर रही है, आगे Tata Sumo 2025 के संभावित डिजाइन, Features और Engine ऑप्शन के बारे में सारी जानकारी दी गई है।

2025 Tata Sumo Design 

आने वाली नई जनरेशन की Tata Sumo पुरानी जनरेशन से बिल्कुल अलग होने वाली है। इसे अब नए प्लेटफॉर्म के आधार पर तैयार किया जाएगा, जिस पर फिलहाल Tata Safari और हैरियर बेस्ड हैं। इसके साथ ही इसमें यह नई Design लैंग्वेज भी मिलने वाली है, जिसमें फ्रंट में एलईडी हेडलाइट यूनिट के साथ एलईडी हेडलाइट और फॉग लाइट सेटअप के साथ नए Design का हनीकॉम्ब पैटर्न मिलने वाला है। इसके अलावा फ्रंट में सिल्वर स्पीड प्लेट और ब्लैक हुड के साथ नया Design वाला बंपर मिलने वाला है।

साइड प्रोफाइल में भी इसमें अच्छी तरह से Design किए गए डायमंड कट एलॉय व्हील के साथ फुट स्टेप दिया जाएगा। पीछे की तरफ रियर डोर माउंटेड स्पेयर व्हील और रिवाइज्ड बंपर के साथ नई एलईडी टेललाइट दी गई है।

Cabin And Features list 

केवल बाहरी बदलाव ही नहीं, इसके Cabin में भी बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। Cabin के अंदर हमें सेंट्रल कंसोल और एसी वेंट्स के साथ नया Design वाला डैशबोर्ड लेआउट मिलने वाला है। इसके साथ ही Cabin के अंदर नई फैब्रिक सीट्स के साथ कई जगहों पर सॉफ्ट टच की सुविधा मिलने वाली है।

Tata Sumo
Tata Sumo

Features की बात करें तो इसमें बड़े टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी मिलने वाली है। अन्य Features में वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग और शानदार म्यूजिक सिस्टम शामिल हैं।

Tata Sumo Safety features 

सेफ्टी Features में स्टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा शामिल हैं।

Tata Sumo Engine 

बोनट के नीचे, इसमें Tata Safari के समान ही Engine आप्शन दिए जाने की संभावना है। वर्तमान में, Tata Safari में 2.0-लीटर डीजल Engine है जो 170 बीएचपी और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह Engine आप्शन छह-स्पीड मैनुअल और छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।

Tata Sumo Price And Launch Date in India 

आगामी Tata Sumo 2025 की मूल्य हिन्दुस्तानी मार्केट में इसके पुराने संस्करण की मूल्य से अधिक होने वाली है। जबकि इसे हिन्दुस्तानी मार्केट में 2025 के मध्य में पेश किए जाने की उम्मीद है।

यह भी पढ़े>

फाडू रेंज के साथ टाटा पंच को टक्कर देने आया New Hyundai Inster EV देखे पूरी डिटेल्स

Bajaj Freedom CNG फाडू माइलेज के साथ हुई लांच देखे पूरी डिटेल्स

पेश है लाजवाब फीचर्स के साथ Yamaha MT 15 पॉवर फुल इंजन कीमत होगी इतनी

WhatsApp Redirect Button

Admin Kumar

Leave a Comment