Honda Shine 100: मार्केट में दो पहिया वाहनों के सेगमेंट में Honda कंपनी को काफी चर्चित माना जाता है, जो लगातार नए डिजाइन सेगमेंट के साथ अपनी बाइक को लॉन्च करते हुए ग्राहकों को आकर्षित करती है। हाल फिलहाल में Honda कंपनी द्वारा एक बार फिर प्रीमियम फीचर्स और पावरफुल Engine के साथ Honda Shine 100 बाइक को लॉन्च कर दिया है, जिसकी मूल्य भी काफी कम बताई जा रही है। वहीं इस बाइक में आपको काफी अच्छे फीचर्स के साथ नया डिजाइन देखने को मिलता है, जो निश्चित तौर पर इस वर्ष 2024 में सबसे बेहतर विकल्प बनाता है। वहीं, हिंदुस्तानी मार्केट में इसका सीधा मुकाबला Bajaj कंपनी की तरफ से आने वाली Pulsar बाइक से हो रहा है, जो पहले ही सबसे ज्यादा बिकने वाली दो पहिया गाड़ियों की लिस्ट में शामिल है।
Honda Shine 100 बाइक की कीमत
Honda Shine 100 बाइक की मूल्य देखी जाए तो कंपनी द्वारा इस मार्केट में लगभग 65,900 की शुरुआती मूल्य के साथ लॉन्च किया गया है, जिस मूल्य के भीतर इस बाइक को सबसे आकर्षक डिजाइन वाली दो पहिया गाड़ी बताया जा रहा है, जिसकी अधिकतम मूल्य लगभग 80,000 रुपए तक चली जाती है। Honda कंपनी की इस बाइक की मूल्य अन्य गाड़ियों की तुलना में काफी कम बताई जा रही है, जिसमें आपको आकर्षक डिजाइन के साथ काफी अच्छा स्पेस भी देखने के लिए मिलेगा।
Honda Shine 100 बाइक का लुक और फीचर्स
लुक देखा जाए तो Honda Shine 100 बाइक में कंपनी द्वारा काफी स्पोर्टी डिजाइन का इस्तेमाल किया है, जो अलग-अलग कलर वेरिएंट के साथ हिंदुस्तानी मार्केट में उपलब्ध हो जाती है। वहीं फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपके सामने की तरफ एक बड़ी डिजिटल डिस्प्ले देखने को मिलती है, जिसमें स्पीड, माइलेज और Engine RPM जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदर्शित होंगी। वहीं इस बाइक में सेल्फ बटन स्टार्ट और किक स्टार्ट का फीचर भी देखने को मिल जाएगा। यह बाइक एडजस्टेबल सीट के साथ मार्केट में आती है, जिसे आप ओपन कर सकते हैं।
Honda Shine 100 बाइक का माइलेज
Honda Shine 100 बाइक में 98.98 cc के Engine विकल्प का इस्तेमाल Honda कंपनी द्वारा किया गया है, जो अपने इस पावरफुल Engine की मदद से अधिकतम लगभग 7.38 ps की पावर और 8.05 N-m का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं माइलेज की बात की जाए तो इस Engine विकल्प की मदद से Honda कंपनी की यह बाइक लगभग 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज प्रदान कर सकती है, जो इस माइलेज और Engine विकल्प के साथ ग्राहकों के लिए एक किफायती गाड़ी बनकर सामने आई है।
Also Read>
350CC की कड़क इंजन के साथ पेश है, रॉयल की सबसे तगड़ी बुलेट देखे डिटेल्स
70 kmpl के तगड़े माइलेज के साथ पेश है New Yamaha Rx100 देखे कीमत
मात्र 61 हजार में खरीदे मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार देखे प्लान डिटेल्स
कड़क इंजन के साथ नए अवतार में लॉन्च होगी Bajaj Pulsar N125 देखे डिटेल्स