Ola S1 Pro: शानदार रेंज और फीचर्स के साथ नई स्कूटर लॉन्च
Ola S1 Pro में क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, ‘टेक मी होम’ लाइट्स उपलब्ध कराए गए हैं
इस स्कूटर में 36 लीटर का स्पेस उपलब्ध कराया गया है, जिसमें दो ओपन-फेस हेलमेट आराम से रखे जा सकते हैं
Ola S1 Pro में 8.5kW की बैटरी उपलब्ध कराई गई है
Ola S1 Pro फुल चार्ज में स्कूटर 130 किमी तक का सफर कर सकता है
इसकी टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है. यह शून्य से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 3 सेकेंड में हासिल कर लेता है
यह ई-स्कूटर तीन राइडिंग मोड के साथ आता है. इसमें नॉर्मल, स्पोर्ट्स और हाइपर मोड शामिल हैं
Ola S1 Pro की कीमत 1,29,999 रुपये है
स्पोर्टी लूक वाली Suzuki Access 125 जानिए फीचर्स ओर कीमत
Learn more